-अयोध्या, गोरखपुर और गोरखपुर टाउन में वर्कशॉप व स्पेयर पार्ट्स आउटलेट्स का हुआ उद्घाटन
अयोध्या। भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल रिटेल ग्रुप्स में से एक, पीपीएस ट्रकिंग ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 नए भारतबेंज टचपॉइंट्स की शुरुआत की। यह कदम क्षेत्र के कमर्शियल वाहन मालिकों को बेहतर सर्विस, मेंटेनेंस और स्पेयर सपोर्ट देने की प्रतिबद्धता को और मज़बूत करेगा। अयोध्या के सोहावल में बने इस नए अत्याधुनिक वर्कशॉप का उद्घाटन गौरव श्रीवास्तव (हेड नेटवर्क स्ट्रैटेजी एंड डीलर डेवलपमेंट, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स) और अंशुमन कुमार (ज़ोनल मैनेजर, नॉर्थ एंड ईस्ट रीजन, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स) ने किया। इस वर्कशॉप में 24×7 ब्रेकडाउन और एक्सीडेंटल सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ 50 से अधिक प्रमुख ग्राहक, फ्लीट ऑपरेटर और बिज़नेस पार्टनर शामिल हुए।
अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर त्रिमूर्ति ढाबे के पास, दिल्ली-गुवाहाटी हाईवे के प्रमुख ट्रक ट्रैफिक रूट पर स्थित यह नया वर्कशॉप रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यह मार्ग दिल्ली को पूर्वोत्तर भारत से जोड़ता है और उत्तर प्रदेश, उत्तर बिहार और उत्तर बंगाल से होकर गुजरता है। लगभग 10,000 वर्ग फीट में फैली यह वर्कशॉप 3 आधुनिक सर्विस-बे से लैस है, जो हर साल 1,500 तक वाहनों की सर्विसिंग करने में सक्षम है। यहाँ 20 प्रशिक्षित पेशेवरों की टीम तैनात है जो चौबीसों घंटे ब्रेकडाउन और एक्सीडेंटल सहायता उपलब्ध कराएगी।
इसके अलावा, पीपीएस ट्रकिंग ने लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर कसारवाल, सहजनवा, जीआईडीऐ (GIDA) गोरखपुर में एक और सर्विस वर्कशॉप की शुरुआत की है। 34,000 वर्ग फीट में फैली इस सुविधा में 5 सर्विस-बे और 30 पेशेवर विशेषज्ञों की टीम है, जो भारतबेंज ग्राहकों को 24×7 वाहन सर्विसिंग सपोर्ट प्रदान करेगी।
इसी क्रम में, वाराणसी हाईवे पर गोरखपुर ट्रांसपोर्ट नगर के पास कश्रौली गाँव में एक और आउटलेट की शुरुआत की गई है। यह आउटलेट विश्वस्तरीय भारतबेंज कमर्शियल वाहनों के लिए जेन्युइन स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। इन 3 नए टचपॉइंट्स के साथ, पीपीएस ट्रकिंग ने यह सुनिश्चित किया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोई भी भारतबेंज ग्राहक 2 घंटे की यात्रा के भीतर सर्विस सपोर्ट प्राप्त कर सके।इस विस्तार के साथ, पीपीएस ट्रकिंग का भारतबेंज नेटवर्क अब सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, ओडिशा, असम और मेघालय – में कुल 59 टचपॉइंट्स तक पहुँच गया है।
उत्तर प्रदेश में पीपीएस-भारतबेंज नेटवर्क के व्यापक विस्तार पर बात करते हुए पीपीएस ट्रकिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजीव सांघवी, ने कहा, “हमें खुशी है कि हम 3 नए पीपीएस ट्रकिंग-भारतबेंज सर्विस वर्कशॉप और स्पेयर पार्ट्स आउटलेट्स की शुरुआत के साथ अपने नेटवर्क को और मज़बूत बना रहे हैं। इस विस्तार के साथ मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हमारे टचपॉइंट्स की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। यह विस्तार हमारे उस संकल्प को दर्शाता है जिसके तहत हम ग्राहकों को सर्वोत्तम स्तर का स्वामित्व अनुभव देने, वाहनों का अधिकतम अपटाइम सुनिश्चित करने और ग्राहकों की लाभप्रदता बढ़ाने पर लगातार काम कर रहे हैं।”
अयोध्या में शुरू हुई नई सुविधा के साथ, पीपीएस ट्रकिंग का भारतबेंज सर्विस सेंटर्स का मज़बूत नेटवर्क उत्तर प्रदेश में अब 18 टचपॉइंट्स तक पहुँच गया है। इसके अलावा, राज्य में 7 और स्थानों पर नए वर्कशॉप जल्द ही शुरू किए जाएंगे।
पीपीएस ट्रकिंग के बारे में
पीपीएस ट्रकिंग देश के एक विस्तृत ऑटोमोबाइल समूह का हिस्सा है, जो भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल समूहों में से एक है जिसके पास 75+ वर्षों का समृद्ध अनुभव है, जो 18 राज्यों में 720+ ऑटोमोबाइल टच-पॉइंट्स के माध्यम से संचालित होता है, जिसे 18,000 से अधिक विशेषज्ञ पेशेवरों की एक समर्पित टीम द्वारा सपोर्ट किया जाता है।
पीपीएस ट्रकिंग असाधारण सेवा प्रदान करता है और व्यावसायिकता के उच्च मानकों को बनाए रखता है। यह समूह ऑटो सेगमेंट के विविध स्पेक्ट्रम का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें यात्री वाहन, हल्के और भारी वाणिज्यिक वाहन, और निर्माण उपकरण क्षेत्र के 18 ब्रांड शामिल हैं। यह समूह 18 प्रसिद्ध ब्रांडों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक मजबूत ताकत के रूप में खड़ा है और वित्त वर्ष 2025 में इसने 21,000 करोड़ रुपये (अन्ऑडिटेड) का वार्षिक आय