अयोध्या। विद्युत मजदूर पंचायत सम्बद्ध हिंद मजदूर सभा ने अपनी मांगो को लेकर विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय परिसर में बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। आन्दोलनकर्मी संविदा कर्मियों की नियुक्ति को चार माह तक करने के बाद विद्युत प्रशासन द्वारा नियुक्त के पहले अवर अभियंताओं द्वारा कार्य लेने के बाद निकाले गये वेतन भुगतान न किये जाने का विरोध कर रहे थे। धरना स्थल पर आयोजित सभा को मजदूर नेताओं ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि विद्युत मजदूरों के शोषण व उत्पीड़न को सहन नहीं किया जायेगा। यह भी कहा गया कि लाइनों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सम्बंधी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे आये दिन कर्मचारी विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आते रहते हैं। धरना को सम्बोधित करने वालों में रघुनन्दन मिश्रा, रामचन्द्रसेन, जयगोविन्द, सुशील मौर्या, देव प्रकाश पाठक, सुभाष सोनी, सत्येन्द्र पाण्डेय, सर्वादीन, ललित कुमार विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।
7
previous post