-“प्रभावशाली पावर पॉइंट प्रजेंटेशन कैसे दें” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
कुमारगंज। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के साममुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में “प्रभावशाली पावर पॉइंट प्रजेंटेशन कैसे दें” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लगभग 300 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पावर पॉइंट प्रजेंटेशन से हम अपनी बातों को दूसरों तक प्रभावशाली तरीके से पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह पावर पॉइंट प्रजेंटेशन एक आर्ट है जिसमें हम कम से कम शब्द में बहुत कुछ आसानी के साथ परोस सकते हैं। इस प्रजेंटेशन के जरिए हमें अपनी बातों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने का मौका मिलता है।
अतिथि वक्ता हमजा खान ने छात्र-छात्राओं को बताया कि पावर प्रजेंटेशन संचार कौशल, समय प्रबंधन तथा सृजनात्मक प्रतिभा का विकास करता है। यह प्रजेंटेशन भविष्य में हजारों रोजगार के अनेकों अवसर प्रदान करेगा और हम जिस भी क्षेत्र में जाएंगे बेहतर कार्य कर सकेंगे। इस मौके पर खाद्य एवं पोषण विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों को कुलपति ने प्रमाण पत्र वितरित किया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने भी छात्र-छात्राओं के सामने अपने विचारों को प्रस्तुत करने के टिप्स दिए।
कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने किया एवं संचालन डा. जेबा जमाल ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।