कोरोना व लाकडाउन से सुरक्षित कर रहा डाकिया : अमल गुप्ता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

ताली बजाकर डाकिया का किया गया सम्मान

अयोध्या। वैश्विक कोरोना महामारी कोविड-19 से हमारा देश भी जूझ रहा है इस महामारी में हमारे देश के डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी के साथ गांव व शहर का डाकिया भी कोरोना योद्धा बनकर देश की सेवा में समर्पित है। यह बातें अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के प्रतिनिधि अमल गुप्ता ने दर्शननगर डाकघर पर कोरोना योद्धा के रूप में डाकिया का उत्त्साहवर्धन के लिए का ताली बजाकर सम्मान करते हुए कहा । श्री गुप्ता ने साथ ही यह भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है हर गरीब, किसान को बैंकिंग की सुविधा मिले आज उस सपने को डाक विभाग का डाकिया गांव गांव घर घर जाकर उनके किसी भी बैंक के पैसे को निकाल कर दे रहा है और उन्हें लाकडाउन नियम में घर से न निकलना पड़े इसके लिए अपनी जान की परवाह किए बैगर वैश्विक कोरोना महामारी से सुरक्षित भी कर रहा वहीँ देश के डाक विभाग के कर्मचारी दिन रात देश की आवश्यक सेवाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए घर घर दवा भी पहुंचा रहे हैं । इस दौरान श्री गुप्ता ने ग्रामीण डाक सेवक संघ अयोध्या मण्डल के महामंत्री इंद्रजीत यादव एवं मौजूद दर्जनों ग्रामीण डाकिया को सोशल डिस्टेंस के तहत मास्क और सेन्टाइजर भेंट किया साथ ही नगर विधानसभा के डाकिया के लिए डाक निरीक्षक रोहित कुमार को मास्क और सेन्टाइजर उपलब्ध कराया । इस अवसर पर भाजपा एवं व्यापारी नेता देवेन्द्र मिश्रा दीपू ने कहा कि डाकिया सदैव हम सब के सुख दुख का साथी रहा है आज इस कोरोना महामारी में दवा के साथ साथ घर घर किसी भी बैंक के पैसे निकालने की तारीफ किया । डाक निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक दर्शननगर उप डाकघर में डाक लेने आये हुए थे विधायक प्रतिनिधि जाते समय रुक कर ग्रामीण डाक कर्मियों का सम्मान ताली बजाकर किया साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए 200 मास्क 100 सैनिटाइजर आदि भेंट किया । इसके लिए नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता का आभार व्यक्त किया । इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष हरभजन गौड़, दीपक सिंह गब्बर, रघुनंदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, कल्लू सिंह, रजत अग्रवाल, ध्रुव मोर्या आदि मौजूद रहे ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya