फिल्म फेस्टिवल को मिल रही है अन्तर्राष्ट्रीय पहचान
अयोध्या। आगामी 15 से 17 नवंबर को आयोजित 13 वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अटल गेस्ट हाउस में रिलीज कर दिया गया। इस पोस्टर फिल्म फेस्टिवल आयोजन समिति से जुड़े व शहीद मेला बेवर, मैनपुरी के संयोजक इं. राज त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार व समीक्षक सुनील दत्ता, अवध विश्वविद्यालय कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, शहीद शोध संस्थान के निदेशक सूर्यकांत पांडेय, फिल्म अभिनेता जनार्दन पांडेय, दस्तावेजी फिल्म निर्माता शाह आलम ने संयुक्त रुप से जारी किया।
‘अवाम का सिनेमा’ द्वारा आयोजित 13वें संस्करण के अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर जारी करते हुए वक्ताओं ने अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 13 वर्ष के सफरनामें को शिद्दत से याद करते हुए कहा कि किस तरह अयोध्या से शहीद ए वतन अशफाक और उनके कमांडर इन चीफ राम प्रसाद बिस्मिल को सिनेमा के जरिये याद करने का यह सिलसिला आज पूरी दुनियां में सराहा जा रहा है। 13 वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल विश्व फलक पर इस बार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। कई पुरस्कारों से सम्मानित फिल्म निर्देशक मोहनदास कई देशों के सरोकारी फिल्मकारों से लगातार संपर्क में हैं। 13वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए एक हफ्ते पहले दुनियां के कई देशों से आनलाइन फिल्मों आमंत्रित की गई थीं। जिसमें फीचर फिल्म, लघु फिल्म, एनिमेशन, वीडियों म्यूजिक, वेब सीरिज और दस्तावेजी फिल्में शामिल हैं। इस उत्सव के लिए दर्जन भर फिल्मकारों ने फीस के साथ अपनी सरोकारी फिल्में भेजी हैं। फिल्में भेजने की आखिरी तारीख 1 नवंबर तक हैं। जिसे फेस्टिवल ज्यूरी बोर्ड देखने के चार नवंबर को अपना फैसला देगी। उसी दिन देश-दुनियां की फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली तमाम मुद्दों पर आधारित फिल्मों की सूची जारी कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि 13 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में कई देशों और कई भाषाओं की फिल्में इस बार फिल्म रसिकों को देखने को मिलेंगी। बताते चले अवाम का सिनेमा के बैनर तले शुरु हुआ अयोध्या फिल्म फेस्टिवल उत्तर प्रदेश का पहला फिल्म फेस्टिवल माना जाता है