अयोध्या। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के 11वें उत्तर प्रदेश राज्यसम्मेलन का पोस्टर डांक बंगला में महिला नेता कामरेड उमा सिंह ,कामरेड रेशमबानो, कामरेड प्रभवती,कामरेड पूजा शर्मा,कोमल ,बेबी गुप्ता ने संयुक्त रूप से जारी किया। जनवादी महिला समिति फैजाबाद की नेता कामरेड उमा सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना होगा और अपने हक और हुकूक के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा।
महिलाओं के शोषण के खिलाफ भी हमे लड़ना होगा। कामरेड रेशमबानो ने कहा कि आगामी 16,17 और 18 सितंबर को जनवादी महिला समिति का 11वां राज्यसम्मेलन कानपुर में हो रहा है फैजाबाद से 3 डेलीगेट कामरेड उमा सिंह,कामरेड प्रभावती और कामरेड रेशमबानो राज्यसम्मेलन में भाग लेने जाएंगी। इसी सिलसिले में कल जनवादी महिला समिति सयोजन समिति की बैठक 11 बजे से जनमोर्चा सभागार में होगी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad जनवादी महिला समिति राज्य सम्मेलन का पोस्टर जारी
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …