अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत बृहस्पतिवार को कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गठित मिशन शक्ति समिति के संचालन में चित्रकला विभाग की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने किया। दीप प्रज्वलन के क्रम में डॉ. वीके सिंह, जनसंपर्क अधिकारी र्डॉ. मनोज छपरिया तथा मिशन शक्ति समिति के समस्त सदस्यों ने मां सरस्वती की आराधना की। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. कुमुद सिंह ने मिशन शक्ति कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुए युवा वर्ग में बालिकाओं के प्रति सम्मान एवं संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर सृजन के महत्व से परिचय कराया। तत्पश्चात प्राचार्य ने प्रतिभागियों के पोस्टर सृजन से पहले महिला सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण स्लोगन “नारी शक्ति का स्रोत– सहनशक्ति की मूरत “लिखकर पोस्टर प्रतियोगिता का आरंभ किया। समिति की सदस्य डॉ पूनम जोशी, डॉ . रिचा पाठक डॉ निधि मिश्रा ,डॉ शशि सिंह, डॉ. बुशरा खातून, डॉ. अनामिका,डॉ. अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ,डॉ अखिलेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया है ।सभी बच्चों ने एक से एक सुंदर चित्रों का सृजन किया इसमें महिला सशक्तिकरण से संबंधित अपने विचारों को चित्र और स्लोगन के माध्यम से व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ पूनम जोशी ने प्राचार्य एवं उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया
मिशन शक्ति के तहत हुई पोस्टर प्रतियोगिता
26
previous post