अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर द्वारा भारत सरकार द्वारा अनुछेद 370 व 35। के सम्बंध में हुए निर्णय को लेकर विभिन्न शैक्षिक परिसरों में पत्र लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा परिसरों में पोस्टकार्ड उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद छात्र – छात्राओं 35। व अनुछेद 370 पर अपने विचार पोस्टकार्ड पर लिखें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते देश समाज हेतु अपनी भूमिका को समझते हुए लोगो का विचार जानने हेतु प्रयासरत है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश वर्मा ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा लिए गए इस निर्णय के बारे में समाज के विचार को सरकार के पास पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है सरकार के इस निर्णय का शैक्षिक परिसरों में सकारात्मक प्रभाव है और सरकार की प्रशंसा की जा रही द्य महानगर मंत्री शशांक कसौधन ने कहा की सरकार के इस निर्णय से युवा काफी प्रभावित है। इस दौरान , आफरीन , युगल , अंकुर , आलोक , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनुछेद 370 व 35 पोस्टकार्ड लेखन
Check Also
रेल ट्रैक पर मिला विवाहिता का शव
-जताई मायकेवालों ने हत्या और पुलिस ने हादसे की आशंका अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के …