अयोध्या। “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के अन्तर्गत फैजाबाद के प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय से रोडवेज तक परिवाद निरीक्षक अल्का गौड़ के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए पैदल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम में श्रीमती अल्का गौड़ कहा कि भ्रष्टाचार जैसे दीमक से देश खोखला हो रहा है जिसका उपचार हम सर्वसाधारण में रिश्वत के लेन-देन के विरुद्ध जागरूकता फैलाकर ही करना होगा । साथ ही यह भी कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए सभी सम्बंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है । इसी क्रम में डाक कर्मियों ने जीवन के सभी क्षेत्रों में इमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, सभी कार्य को ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने, जनहित में कार्य करने, अपने निजी आचरण में इमानदारी दिखाकर उदहारण प्रस्तुत करने और भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देने शपथ लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता फैजाबाद प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर राम तीर्थ वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को खोखला कर देगा इसलिए सभी को एक जुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है द्य मार्च के दौरान विभागीय योजनाओं से रास्ते मे चल रही जनता को रूबरू कराया गया । पैदल रैली के दौरान निरीक्षक मनोज कुमार, सत्येन्द्र प्रताप सिंह हरिशंकर सिंह, बैजनाथ सिंह, राम सहोदर तिवारी, दिनेश द्विवेदी, पंकज सिंह, मनोज तिवारी, विनोद यादव, स्वामी नाथ यादव, संजय यादव, राम जतन वर्मा, सहित सैकड़ों डाक-कर्मी ने निकाल मार्च ।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए डाक कर्मियों ने निकाली रैली
11
previous post