राष्ट्रीय डाक सप्ताह में साइकिल यात्रा का आयोजन
अयोध्या। “राष्ट्रीय डाक सप्ताह“ के अवसर पर रविवार को सैकड़ों डाक कर्मियों ने डाक विभाग की योजनाओं को जन जन तक पहुचानें एवं ईंधन संरक्षण तथा पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा मण्डल के सहायक अधीक्षक डाकघर मुख्यालय जय प्रकाश के नेतृत्व में निकाला । साइकिल यात्रा को नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि देश की समाजिक आर्थिक मजबूती में डाक विभाग का अहम भूमिका है पत्रों के सिवा भी डाकघर का लोगों से ढेरों सरोकार है समय के साथ डाक विभाग देश को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहा है यहां की सारी सेवायें अमीर गरीब का भेदभाव किये बिना जनता को मुहैया कराई जा रही हैं । भारत सरकार के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का अधिक लाभ गरीबों को ही मिल रहा है साथ ही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के सपने को डाक विभाग जनता को जागरूक करके साकार कर रहा है । इस दौरान श्री जय प्रकाश ने कहा कि इस वर्ष के राष्ट्रीय डाक सप्ताह में फैजाबाद मण्डल के फैजाबाद व अम्बेडकरनगर जनपद मुख्यालय पर जनता को डाक विभाग के माई स्टैम्प, फिलेटली, बचत बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व डाक जीवन बीमा आदि योजनाओं के साथ स्वच्छ भारत अभियान की प्लेट तथा डाक विभाग के लोगो युक्त टीशर्ट एवं कैप के साथ साइकिल यात्रा निकाली गया है । यात्रा के दौरान भारत माता की जय वन्देमातरम का उदघोष किया जा रहा था । यात्रा के दौरान निरीक्षक मनोज कुमार, रोहित कुमार, अल्का गौड़, सीनियर पोस्ट मास्टर राम तीरथ वर्मा, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, सी एम पाण्डेय, पंकज सिंह, जयशंकर प्रसाद वर्मा, दीपक तिवारी, हरिनाथ यादव, उदय नारायण दूबे, चन्द्र भान पाण्डेय, राम सिंह, मनोज तिवारी, सुमन पाण्डेय, अनामिका, कुसुमलता आदि सैकड़ों डाक कर्मियों मौजूद रहे।