-जनता का डाकघर से वर्षों पुराना नाता : एच के यादव
अयोध्या। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के समापन व अन्त्योदय दिवस के अवसर पर डाक निरीक्षक उत्तरी अयोध्या दीपक मौर्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्र महबूगंज उपडाकघर के बसन्तपुर गाँव मे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक तथा आधार नामांकन व संशोधन का कैम्प दर्जनों गांवों के प्रधान के साथ आयोजित किया गया । कैम्प में मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कहा कि जनता का डाकघर से वर्षों पुराना नाता है डाकघर लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं।
इन सबसे जनसामान्य को जोड़ना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते में ऑनलाइन डीबीटी के तहत मनरेगा मजदूरी, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सहायता राशि मिलने लगा है श्री यादव ने जनता से डाकघर में एक खाता खुलवाकर डाक परिवार से जुड़ने के लिए अपील भी किया । साथ ही कहा कि अमूमन गरीब मजदूरों के पास योजना की जानकारी एवं इतना समय नही होता है वह बचत खाता खोलने डाकघर तक आये उसकी इस समस्या को सज्ञान में लेते हुए अब मण्डल के शाखा डाकपाल किसानों और जनता को छोटी छोटी जमा योजनाओं को भी बताएं और उन्हें डाक विभाग की अल्प बचत योजनाओं का लाभ दें ।
कैम्प में श्री मौर्य ने सुकन्या समृद्धि के बारे में बताते हुए कहा कि बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में सर्वाधिक ब्याज दिया जाता है । किसी भी डाकघर में सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250 से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है । कैम्प में बसन्तपुर के प्रधान अमित पाण्डेय, भुलावल के प्रधान राम मगन वर्मा, मीठेपुर के प्रधान सुरेन्द्र सिंह, यादवपुर के प्रधान अमित पाण्डेय, भड़सारी के प्रधान रमेश वर्मा, रामपुर दुर्गापुर के प्रधान रणजीत वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे ।