-पुलिस व होमगार्ड्स को पीएलआई में सबसे अधिक फायदा
अयोध्या। प्रधान डाकघर में जिले के होमगार्ड कमाडेंट राघवेन्द्र शुक्ला तथा सैकडों होमगार्ड्स के साथ सीनियर पोस्ट मास्टर अनुज कुमार सिंह ने व्यवसायिक बैठक किया बैठक के दौरान सीनियर पोस्टमास्टर श्री सिंह ने होमगार्ड्स, को डाक जीवन बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिए खूबियों से रूबरू करवाया । इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए होमगार्ड्स, प्राइमरी अध्यापक, पुलिस कर्मियों को पीएलआई में सबसे अधिक फायदा है डाक जीवन बीमा सुरक्षा कवच के साथ साथ धन संचय में भी लाभदायक है । साथ ही बताया कि पोस्टल इंश्योरेंस का दायरा इसलिए बढ़ाया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच मिल सके साथ ही यह भी कहा कि पोस्टल इंशोरेस के साथ डाक विभाग का भरोसा जुड़ा है ।
उन्होंने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा में बिचौलियों की कोई जगह न होने के कारण किश्त कम है और भुगतान अधिक है साथ ही इसका प्रीमियम प्राइवेट बीमा कंपनियों से ही नहीं बल्कि सभी बीमा कम्पनियों से भी कम है । भारत सरकार की यह योजना सभी होमगार्ड्स, अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए लाभदायक है इसका लाभ सभी को लेना चाहिए जिससे अल्प बचत के साथ आयकर में छूट भी है जो कर्मचारियों के भविष्य को सँवारने में अहम भूमिका निभायेगा । डाक जीवन बीमा पॉलिसी में किश्त कम अधिक भुगतान बोनस दिया जाता है। इससे पॉलिसी होल्डर को सीधा लाभ होता है । श्री सिंह ने यह भी बताया कि अब डाक जीवन बीमा का दायरा भी बढ़ा दिया गया है ।
अब डॉक्टर, इंजीनियर, वकील सहित, स्नातक डिग्री धारक तथा अन्य पेशों से जुडे़ लोग भी डाक जीवन बीमा करवा सकेंगे। अभी तक यह योजना केवल केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ही लागू थी और अब निजी शिक्षण संस्थाओं को भी दिया जाने लगा है । इस दौरान कमांडेंट श्री शुक्ला ने कहा कि डाक जीवन बीमा की पॉलिसी आम जन के लिए लाभदायक है इसकी व्यापक जानकारी की कमी होने के कारण ही जन सामान्य प्राइवेट व अन्य बीमा कम्पनियों की ओर आकर्षित होता है जिसके कारण ही वह नुकसान का भागीदार हो जाता है।
इस दौरान जन सम्पर्क अधिकारी सौरभ मौर्य ने यह बताया कि इस डाक जीवन बीमा योजना पर अन्य खर्चों को कम करके अधिक से अधिक भुगतान लाभ ग्राहक को दिया जाता है साथ साथ प्रत्येक माह किसी भी डाकघर में आसान किश्त जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराया गया वार्षिक, अर्द्ध वार्षिक किश्तों को जमा करने पर छूट भी दिया जाता है । अन्य किसी भी बीमा कम्पनियों से कम किश्त एवं अधिक बोनस देय है। मतलब आपका पूरा पैसा आपके पॉलिसी में तथा आयकर में छुट व लोन की भी सुविधा उपलब्ध है इस दौरान अलोक श्रीवास्तव, जय शंकर प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।