तिरंगा से आम जनमानस में देशभक्ति की भावना जगाना है : इन्द्रभान सिंह
अयोध्या। देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पूर्ण होने के उपलक्ष में संपूर्ण भारत “आजादी का अमृत महोत्सव“ बड़े धूमधाम से मना रहा है । इसी क्रम में डाक विभाग हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज भी सभी डाकघरों से तिरंगा बिक्री के लिए खुला रहा ।
इस दौरान मसौधा के जिला पंचायत सदस्य इन्द्रभान सिंह ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगाँठ के पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनमानस में देशभक्ति की भावना जगाना है और उन्हें आने वाली 13 से 15 अगस्त तक झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना है 13 से 15 अगस्त तक आजादी के जश्न के अवसर पर देश के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आह्वान पर अयोध्या प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह से तिरंगा फहराने के लिए 500 तिरंगा लिया गया है ।
साथ ही श्री इन्द्रभान सिंह ने सभी से अपील है कि आप सभी इस अभियान में 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक देश के महापर्व में शामिल होकर अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान करें। सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को प्रधान डाकघर सहित सभी डाकघर तिरंगा बिक्री के लिए खुले रहेंगे ।