फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के चौथे दिन प्रति कुलपति ने किया सम्बोधित
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी संस्थान में इन्हेंसिंग द क्वालिटी इन टीचिंग लर्निंग एण्ड रिसर्च विषय पर एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। पढ़ाई सिर्फ क्लास रुम में नहीं हो सकती बल्कि व्यक्तित्व के निर्माण के लिए क्लास के बाहर समाज के बीच रहकर भी सीखा जाता है। प्रति कुलपति ने कोई ग्लास आधा भरा या आधा खाली है का उदाहरण देते हुए बताया कि इसमें केवल दृष्टिकोण का ही अन्तर होता है। शिक्षक को नकारात्मक सोच से बचना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ0 आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बेंगलुरु की प्रो0 बी0 शैलजा ने बैलेन्डे लर्निंग विषय पर अपना विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि इसके मुख्य कारक आनलाइन लर्निंग, स्माल लर्निंग, टेक्नीक कोलेबरेशन तथा इंडिविजुअल लर्निंग है। आज के तकनीकी युग में आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स का प्रयोग बहुत ही उपयोगी है लेकिन इसका दूसरा पहलू एक बड़ी समस्या को खड़ा कर रहा है। अन्य वक्ता के रूप में सॉफ्टप्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विशेषज्ञ अनुरुद्ध राज श्रीवास्तव, अनुशा विसेन, सत्यम शर्मा तथा निलंजना मिश्रा ने इंडस्ट्री रिक्वायरमेंटस, फारमल बिहेवियर, इट्रेक्टिव एक्टिविटी पर तकनीकी संस्थान के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित इंटरनशिप प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन इं.शाम्भवी शुक्ला तथा इं. आशुतोष मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 महिमा चैरसिया, डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज, इं. विनीत सिंह, डॉ0 अतुल सेन, श्री अभिनव, इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, इं. समृध्दि सिंह, सुप्रिया त्रिवेदी, इं. समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, रजनी मौर्या, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव, सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार, अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर, दीपक कोरी, मुरली, अमितेश, दीपक खरे, चन्द्रशेखर वर्मा, चन्दन अरोड़ा, महेश चैरसिय, आशुतोष मिश्रा सहित शिक्षक कर्मचारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहें।