-हजारों परिवारों के रोजगार व पेट पर भाजपा सरकार चलवा रही बुलडोजर
अयोध्या। रामपथ चौड़ीकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। मंगलवार को शाने अवध सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में श्री पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या में भाजपा सरकार हजारों परिवारों के रोजगार पर बुलडोजर चला रही है, भाजपा के सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
सआदतगंज से नया घाट तक का व्यापारी डरा हुआ है, सहमा हुआ है, उसको पता नहीं कि कब भाजपा सरकार का बुलडोजर उसके दुकान और मकान को जमींदोज कर देगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दुकानों को नापा कुछ जा रहा है, तोड़ा कुछ जा रहा है। मुआवजे के नाम पर बंदरबांट हो रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम डॉ़ दिनेश शर्मा अयोध्या आए थे। व्यापारियों से वादा किया था कि दुकान हटने के पहले उनके दुकानों का आवंटन किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने यह भी वादा किया था कि दुकान के बदले दुकान दी जाएगी।
अब सवाल उठता है कि हनुमान गढ़ी पर लड्डू बेचने वाले दुकानदार को टेढ़ीबाजार में दुकान देने से उसे क्या फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हजारों परिवारों के पेट और उनके रोजगार पर बुलडोजर चलवा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की मांग को सपा दोहरा रही है कि जहां पर सड़क का चौड़ीकरण समाप्त हो रहा है। वहीं पर दुकान व्यापारियों को दी जाए, जिससे उनका जीवन यापन चल सके। इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, मनोज जायसवाल, हामिद जाफर मीसम, बलराम मौर्य भी मौजूद थे।