मिल्कीपुर। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुचेरा बाज़ार मजरे मदरिया मे दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बरसाती पुत्र अंगनू के घर भीषण आग लग गई।अग्निकांड में बरसाती के घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।प्रत्यक्षदर्शी पीड़ित की बहू पुष्पा पत्नी कर्मराज ने बताया कि साढ़े बारह बजे घर के बाहर लगे बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट होने की वजह से छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग की लपटें आसमान छू रही थी। भीषण अग्निकांड में घर का सारा सामान जल कर राख हो गया जिसमें धान,गेहूं,खटिया,तख्त,रजाई,बिस्तर समेत कई अन्य सामान जलकर राख हो गया।हल्ला गोहार लगाने पर ग्राम वासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि अग्निकांड के घंटा बीत जाने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तबतक गरीब की गृहस्थी खाक हो चुकी थी।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय से फायर ब्रिगेड पहुंचती तो आग पर काबू पाया जा सकता था और गरीब के आशियाने को उजड़ने से बचाया जा सकता था।