कहा-दीपावली पर अपने घर को बुझे तेल के दीप से करेंगे रोशन
अयोया। राम की पैड़ी पर आयोजित दिव्य दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ समेत मुख्य अतिथियों के जाने के बाद ही घाटों पर बुझे दीयों से तेल निकाले के लिए गरीब वर्ग के लोग पहुंच गये। इसमें बच्चे, महिला, युवक, बुजुर्ग हर कोई जल्दी-जल्दी तेल बटोरने लगे। इन लोगों घंटों बुझे दीयों से तेल निकालकर बोतल, बर्तन, डिब्बा में इकट्ठा किया।
बताते चलें कि राम की पैड़ी पर रविवार को जहां 15 लाख 76 हजार दिये जलाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया वहीं दीपोत्सव के बाद तेल बटोरने की तस्वीरों ने लोगों को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर किया है। अयोध्या सहित पड़ोसी जनपदों के गरीब मजदूर जले हुए तेल को बटोरते दिखे। अयोध्या में सरयू की पैड़ी के 37 घाट बनाए गए थे, जिसमें तकरीबन 22 हजार वालंटियर्स दिवाली के कार्यक्रम में शामिल हुए।
दिवाली के इस कार्यक्रम में 60 हजार लीटर सरसों का तेल खपने की बता कही गयी, इस तेल को बाद में गरीब लोग समेटते नजर आए। तेल भरने वालों का कहना है कि सरसों का तेल 200 रुपए लीटर है, और यहां मुफ्त मिल गया है, इसलिए ले जा रहे हैं। इसी तेल से घर की दीपावली मनाएंगे।