जनौरा स्थित शारदीय दुर्गापूजा समिति द्वारा लकी ड्रा के पुरस्कारों का किया गया वितरण
अयोध्या। जनौरा स्थित श्री शारदीय दुर्गा पूजा समिति लगातार 25 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन करा रहा है यहां के पार्षद राकेश सिंह ने बताया कि यहां पर लकी ड्रा पिछले 23 सालो से किया जा रहा है जिसकी शुरुआत प्रथम पुरस्कार साइकिल से होकर आज कार तक हो चुकी है रविवार को यहां पर लकी ड्रा के दौरान प्रथम पुरस्कार गरीब ई – रिक्शा चालक राजेश अग्रहरी निवासी लालबाग व स्थाई निवासी बीकापुर क्षेत्र को प्रथम पुरस्कार के रूप में वैगनआर कार दिया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार गुड्डू पक्का तालाब को बुलेट दिया गया है साथ ही लगभग 100 लोगों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किया गया। यहां पर दूर-दराज से लोग पहुंचकर आस्था और भक्ति के साथ ईनामी कूपन खरीदते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर धर्मेंद्र प्रताप, शशि भान सिंह, गौरव सिंह, सूरज, गुड्डू तिवारी ,अजयराज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।