-विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह,बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार, सुल्तानपुर कृत्तिका ज्योत्सना, व जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर अविनाश सिंह सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान कहा कि मण्डल के जनपदों को शासन द्वारा मत्स्य पालन हेतु तालाब आवंटन का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको शिविर लगाकर शत प्रतिशत आवंटन पूर्ण करायें। उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान मण्डल के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा श्रमिक बन्धुओं हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है। इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर श्रमिक बन्धुओं को इन कल्याणकारी योजनाओ से जोड़ा जाए। मण्डलायुक्त ने दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन पेंशन में फैमिली आईडी से संबंधित लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्राथमिकता पर कार्य करें।
उन्होंने हर घर जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी जिलाधिकारी हर घर जल योजना के तहत बनायी जा रही पानी की टंकियों एवं अन्य कार्यो की जांच हेतु स्थलीय निरीक्षण करें तथा सभी मुख्य विकास अधिकारी इस योजना के अन्तर्गत पायी जा रही कमियों के सम्बंध में एक चेक प्वाइंट बना कर इन कमियों को दुरुस्त करायें। मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि बीज सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर ही किसानों को उपलब्ध हों तथा सभी जनपदों में उर्वरक किसान भाईयों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया तथा खाद की जमाखोरी न होने पाये । मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही विभिन्न प्रकार की शिकायती सन्दर्भो का निस्तारण गुणवत्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित किया जाय। मण्डल में लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो को गुणवत्ता के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मंडलायुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में पंडित दीनदयाल स्ट्रीट लाइट योजना, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओंध्कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाये।
बैठक में बिन्दुवार विवरण संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार ने प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्री कृष्ण कुमार सिंह, बाराबंकी ए0 सुथन, अमेठी सूरज पटेल, सुल्तानपुर अंकुर कौशिक,अम्बेडकरनगर आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत, अधीक्षण अभियंता गण, वन संरक्षक, अपर निदेशक शिक्षा, संयुक्त निदेशक,जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
आयुक्त गौरव दयाल के निर्देश के क्रम में अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी द्वारा मण्डल के राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में पांचों जनपदों के अपर जिलाधिकारी राजस्व अधिकारीगण, आबकारी, जीएसटी आदि विभागों के अधिकारियों के अलावा मण्डलीय कार्यालय के वरिष्ठ सहायक गण, पटल सहायक गण आदि उपस्थित रहे।