अयोध्या। राजकीय पॉलीटेक्निक के 58 वें वार्षिक खेलकूद एवं वाद विवाद प्र्रतियोगिता का उद्घाटन के मुख्य अतिथि अवध विवि के उीन डा. आर.के तिवारी व विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को अवगत कराया कि खेलकूद भी विज्ञान से जुडा हुआ है और इसमें सूक्ष्म समय में अत्यधिक ऊर्जा का सृजन होता है एवं प्रतिभागी छात्र/छात्रायें निरंतर एकाग्र होकर अनुशासन में सफलता को प्राप्त करते है। हवलदार सिंह द्वारा छात्रों को बताया कि जीवन में खेलकूद से मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। प्रधानाचार्य जयराम ने छात्र/छात्राओं को बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है तथा विभिन्न क्रियाकलापों में सम्पन्न करने की ऊर्जा का सृजन होता है।
खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के समक्ष 800 मी0 छात्राओं की फाइनल दौड आयोजित हुई जिसमें छात्राओं में अंशु चौरसिया- तृतीय वर्ष सिविल (विश्वकर्मा हाउस) कु0 पूजा- तृतीय वर्ष, विद्युत (पटेल हाउस), नेहा- तृतीय वर्ष, यांत्रिक (टैगोर हाउस)। इसी क्रम में 800 मी0 छात्रों की फाइनल दौड आयोजित हुई जिसमें शशिकांत पाल, प्रथम वर्ष, यांत्रिक (विश्वकर्मा हाउस), संजीव, द्वितीय वर्ष, यांत्रिक (विश्वकर्मा हाउस), राम हरीश द्वितीय वर्ष, विद्युत (भाभा हाउस) प्रधानाचार्य ने खेलकूद अधिकरी, खेलकूद प्रभारी एवं सहयोग प्रदान करने हेतु समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। खेलकूद प्रतियोगिता में जे0एन0 पाण्डेय विभागाध्यक्ष सिविल, डा0 प्रीतम वर्मा विभागाध्यक्ष बायोटेक, भोलेनाथ प्रसाद व्या0 भौतिकी, रमेश व्या0 विद्युत, के0के0 मिश्रा व्या यांत्रिक, संजय कुमार अनुदेशक कम्प्यूटर एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहें।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad राजकीय पॉलीटेक्निक में हुई खेलकूद प्रतियोगिता
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …