-मानक के अनुरूप नहीं मिला निर्माण कार्य, जेई व एई को प्रतिकूल प्रविष्टि
अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने गुप्तार घाट व मरी माता मंदिर में विभिन्न विभागों व कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गुप्तार घाट पर राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय में जारी प्लास्टर कार्य में सीमेंट और मोरंग का औसत मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर संबंधित जे0ई0 को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा सरयू नहर खंड द्वारा कराए जा रहे गुप्तार घाट की सीढ़ियों व पाथवे आदि का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने पाथ-वे के किनारे लगाए गए इंटरलॉकिंग को कई जगह खुदाई कराकर इंटरलॉकिंग मे लगाए गए ईंट व उसके नीचे डाले गए जी एस बी गिट्टी की मोटाई का निरीक्षण किया गया जिसमें गुणवत्ता बेहद ही खराब पाए जाने पर संबंधित सभी जे.ई. व ए.ई. को प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा अग्रिम आदेश तक वेतन निर्गत करने पर रोक लगाने के साथ ही निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीढ़ियों पर लगाए गए पत्थरों के बीच की गैपिंग को पुनः भरने के के साथ ही निरीक्षण में प्राप्त सभी कमियों को 15 दिवस के भीतर निर्धारित मानक के अनुरूप शीघ्र ठीक करने निर्देश दिए।
तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम मरी माता मंदिर परिसर में कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया जहां पर गुणवत्ता के अनुरूप कार्य ना पाए जाने पर संबंधित जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा समस्त कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उक्त कार्यों के निरीक्षण में प्राप्त वृहद कमियों के दृष्टिगत संबंधित अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड/प्रभारी अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड व प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम को अनुश्रवण में शिथिलता बरतने के कारण तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर यदि कार्यों को मानक के अनुरूप नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को समस्त निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के साथ ही सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने सभी जे0ई0 व ए0ई0 को अपने अपने कार्यस्थल का नियमित भ्रमण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समय-समय पर संबंधित एक्स ई एन व अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण कर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।