Breaking News

मतदान सम्पन्न कराने के लिये पोलिंग पार्टियां रवाना

-डीएम व एसएसपी ने भ्रमण कर व्यवस्था का लिया जायजा

अयोध्या। जनपद के 890 मतदान केंद्रों के 2710 बूथों पर मतदान गुरुवार सुबह सात बजे से शुरू कराया जाएगा। जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान इस बार 14184 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। जिले के 16.83 लाख मतदाता गुरुवार को अपना फैसला मतपेटियों में बंद कर देंगे। जनपद के सभी विकास खण्डों से त्रिस्तरीय चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल, भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत भ्रमण किया गया चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल व पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल ब्लाक पूराबाजार, मयाबाजार, तारून, बीकापुर पहुंचकर मतदान केन्द्रों पर रवानगी व अति संवेदनशील बूथो का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए – मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
सोहावल विकास खण्ड क्षेत्र में 77 पोलिंग सेन्टर के 252 बूथों के लिये तहसील के सामने आर डी इण्टर कालेज से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगाये गये कई कर्मचारी शाम 4 बजे तक जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो रिजर्व में रखे गये कर्मचारियों को ही चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी उठानी पड़ी। उप-जिलाधिकारी सोहावल स्वप्निल कुमार यादव ने बताया कि 56 ग्राम पंचायत पऔर 12 न्याय पंचायत में 77 पोलिंग सेन्टर के 252 बूथ बनाए गये हैं। हर बूथ पर पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है। जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये हैं। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़े  सड़क दुर्घटना में विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दूबे की मौत

16.83 लाख मतदाता करेंगे 14184 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के 16.83 लाख मतदाता विभिन्न पदों के 14184 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे। मतदान से पहले ही 5005 ग्राम पंचायत सदस्य व 22 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं। जिले के 890 मतदान केंद्रों के 2710 बूथों पर लगभग 13 हजार कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए लगाया गया है। मतदान गुरुवार सुबह सात बजे से शुरू कराया जाएगा। जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान इस बार 14184 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। जिले के 16.83 लाख मतदाता गुरुवार को अपना फैसला मतपेटियों में बंद कर देंगे। चुनाव मैदान में जिला पंचायत के लिए 469 प्रत्याशी मैदान में है। जिले की 11 क्षेत्र पंचायतों के 1004 पदों के लिए 4937 प्रत्याशी मैदान में है। ग्राम पंचायत के प्रधान पद के 794 पदों के लिए सबसे ज्यादा 5753 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। ग्राम पंचायत सदस्य पद के केवल 3025 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत के मुताबिक जिले में कुल 14184 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल

-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.