रूदौली। रूदौली के मतदाताओं को बाँटने के लिए जिले से आई मतदान उत्तर पुस्तिका मतदाताओं को न बाँट कर तहसील परिसर के कूड़ों के ढेर मे फेकी जा रही है पता चला है कि यह मतदाता उत्तर पुस्तिका मतदाताओं को बाँटने के लिए आई थी । रूदौली तहसील परिसर में उक्त पुस्तिका किसी मतदाता को ना बाँट कर तहसील परिसर मे फेंक दी गईं। तहसील सभागार के ठीक पीछे फेकी गई सैकड़ों पुस्तिका गुरूवार को जब देखा गया तब यह पता चला कि किसी बीएलओ को बाँटने के लिए दिया गया था जिसे न बाँट कर कूड़े मे फेंक दिया ।जिससे इस पुस्तिका को पढ़ने के लिए सैकड़ो लोग बंचित रह गये।मतदाताओं के लिए इस पुस्तिका में कई खास जानकारी दी गयीं थी इस संबन्ध में जब तहसीलदार शिव प्रसाद ने बताया कि जाँच कराई जा रही कार्यवाही की जाएगी
कूड़े के ढेर में मिली मतदान उत्तर पुस्तिका
11
previous post