खूंखार इनामी गो-तस्कर बीबी सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

जिला बदर अपराधी है इम्तियाज, बीफ मीट कारोबार में जुड़ा है पूरा परिवार

अयोध्या। गैंगेस्टर एक्ट व जिला बदर खूंखार इनामी गो-तस्कर पति-पत्नी को अन्ततः पुलिस ने धर दबोचा। गो-तस्कर इम्तियाज व उसकी बीबी साहिन पूरे परिवार के साथ मिलकर बीफ मीट का कारोबार अरसे से कर रहे थे इसके पूर्व पुलिस ने 5 सितम्बर को इम्तियाज की मां रफिकुन निशा, भाई शकील साथी रविश कुमार को दो कुंतल से अधिक गोमांस, बैल की खाल, दो चाकू, एक बांका, एक तराजू, एक ठीहा और 250 काली पन्नी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। फरार हो गये इम्तियाज व उसकी बीबी साहिन की गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रूपये का इनाम पुलिस ने घोषित किया था। इसके अलावां इसपर गैंगेस्टर व जिला बदर की कार्यवाही भी की गयी थी। इम्तियाज व साहिन निवासीगण थाना मवई के विरूद्ध गो.नि. अधिनियम व आईपीसी की धारा 429 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्त के पास से अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया गया। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में थाना मवई के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव, एसआई राम नरेश शर्मा, एसआई राजीव सागर, हेड कास्टेबल उदयभान यादव, आरक्षीगण नरेन्द्र प्रताप यादव, अशोक कुमार यादव, सतीश कमार, महिला आरक्षी प्रियंका शामिल थे। पत्रकार वार्ता में क्षेत्राधिकारी रूदौली डॉ. धमेन्द्र यादव भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े  रूट डायवर्जन के चलते आवागमन बाधित, श्रद्धालु परेशान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya