-कुल 638 शीशी अंग्रेजी शराब,कार,चार एटीएम व एक फर्जी आईडी बरामद
अयोध्या। भारतीय थल सेना का एक फर्जी कार्मिक केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेत तस्करी कर बिहार ले जा रहा था। हालांकि जनपद पुलिस को इस शराब तस्करी की भनक लग गई और जिले की पटरंगा थाना पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर शराब की खेप बरामद कर ली। बिहार प्रांत में शराब बिक्री पर प्रतिबंध है जिसको लेकर वहां महंगे दामों पर चोरी छुपे शराब बेची जाती है।
बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पटरंगा थाना पुलिस ने लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के बाकरपुर स्थित पेट्रोल पम्म के पास एक कार स्विफ्ट डिजायर डीएन 09 एम 9089 को रोककर तलाशी ली तो कार में ओल्डमन्क 107 शीशी, मैक डावल्स,-33 शीशी, रायल स्टैग-33 शीशी इम्पीरियल ब्लू- 475 शीशी कुल 638 शीशी अंग्रेजी शराब रखी मिली। कार सवार विक्रम कुमार सिंह निवासी कमरथू थाना गायघाट जनपद मुजफ्फरपुर प्रान्त विहार ने खुद को थल सेना कर्मी बताया और नेवी के रेजीमेन्ट कोर शाखा का पहचान पत्र दिखाकर दो जमाने की कोशिश की। मामला संदिग्ध लगने के बाद कड़ाई से पूछताछ की गई और छानबीन की गई तो असलियत सामने आ गई। विक्रम कुमार सिंह ने शराब तस्करी का अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से अलग-अलग बैंकों के चार एटीएम कार्ड और एक फर्जी आई कार्ड बरामद किया है। उन्होंने बताया कि प्रकरण में पटरंगा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अलावा धोखाधड़ी व कूट रचना और कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है और चालान किया है।