रूदौली क्षेत्र में सीओ व एसडीएम के नेतृत्व में निकला पैदल मार्च
रुदौली। अयोध्या विवाद पर फैसले के दिन रुदौली कस्बे और क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सीओ रुदौली डा. धर्मेंद्र कुमार यादव और उपजिलाधिकारी विपिन सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस व आरएएफ के जवानों के साथ रुदौली कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों के संवेदनशील गांव भेलसर,कोपेपुर,शुजागंज बाजार,परसौहा व मवई क्षेत्र के बाबा बाजार,चंद्रामऊ,मवई गांव में पैदल मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और साथ ही क्षेत्र के लोगों से मिलकर आपसी सहयोग एवं सौहार्द की अपील की जिससे किसी भी प्रकार की क्षेत्र में अशांति न फैल सके और जनजीवन सामान रहे।भेलसर चौराहा पर रुदौली भेलसर मोड़ पर पीएसी के जवान मुस्तैदी से डटे रहे।वहीं भेलसर मोड़ पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार व् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी निर्मल सिंह से क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली।निर्मल सिंह अपने हमराहियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग व क्षेत्र के भेलसर,अल्हवाना,कूढ़ासादात,बनगांवा व मुजफरा सहित क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्ट से लगातार भर्मण करते रहे।शुजागंज चौकी प्रभारी सुधाकर यादव शुजागंज बाज़ार सहित क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्ट से लगातार भर्मण करते रहे।इस सम्बन्ध में सीओ डाक्टर धर्मेंन्द्र कुमार यादव ने बताया कि अयोध्या का निर्णय आने के बाद क्षेत्र में रुदौली कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रुदौली,मवई व पटरंगा थाना क्षेत्र के संवेदनशील सहित तमाम गांवो में रैपिड एक्शन फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया और आम जनमानस को सुरक्षा का पूर्ण एहसास दिलाया गया।उन्होंने कहा क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है लोगों का रोजमर्रा की तरह लोगों की दिनचर्या चल रही है।