मिल्कीपुर । दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार दलबहादुर पांडे जो खबर संकलन करने के लिए खण्डासा थाना गए हुए थे उसी बीच थाना अध्यक्ष ने सिपाहियों के साथ पत्रकार को घेर कर बैठा लिया और पत्रकारिता की सबक सिखाने की धमकी देते हुए फर्जी मुकदमों में जेल भेज देने की हिदायत भी दे डाली। इतना ही नहीं खण्डासा पुलिस ने पत्रकार को कहा कि जो मैं कहूंगा वह खबर आपको छापना पड़ेगा जो खबर मेरे खिलाफ प्रकाशित किए हो उसका खंडन भी आपको करना पड़ेगा। घटना के संबंध में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित पत्रकार से हमारी बात हुई है उसने कहा कि थाने पर हम लोग चाय पी रहे हैं जबकि यह बात सारी झूठी हैं पत्रकार ने कहा कि पुलिस के दबाव में मुझको ऐसे चाय पीने की बात कहना पड़ा।
मामले की जानकारी जब क्षेत्रीय पत्रकारों को हुई तो आनन-फानन में एस ओ खण्डासा को पत्रकार को छोड़ना पड़ा पत्रकार थाने से छूटने के बाद आपबीती अपने पत्रकार साथियों से बताई । क्षेत्रीय पत्रकार बलराम तिवारी, राजेश उपाध्याय, चिंतामण सिंह, प्रवेश पांडे, रामानिवास पांडे, गिरजा प्रसाद शुक्ला, गोपीनाथ रावत ,चिंतामणि सिंह, जोगेंद्र सिंह, सतनारायण तिवारी ,लवलेश पांडे ,दिनेश जायसवाल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के केबी शुक्ला, आनन्द तिवारी, बेद प्रकाश तिवारी, बेद प्रकाश चौरासिया जयप्रकाश सहित जिले के सभी पत्रकार संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए उच्चाधिकारियों से एस ओ खण्डासा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी कर रहे हैं।
पुलिस ने पत्रकार को फर्जी मुकदमों में जेल भेजने की दी धमकी
34