आमरण अनशन करने जा रहे महंत को पुलिस ने रोका

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से मिले महामंडलेश्वर राजीव लोधेश्वर महाराज, मिला न्याय का आश्वासन

अयोध्या । स्टेशन रोड पर भू माफिया रामभद्र पुत्र रामदेव दास हनुमत पैलेस रेलवे स्टेशन रोड मोहल्ला जलवान पुरा गैर क़ानूनी तरीके से खोले गये हनुमत रेस्टोरेंट को बंद करवाने की मांग को लेकर भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता महामंडलेश्वर राजीव लोधेस्वर महाराज पीड़ित पीड़ित के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। हालांकि इस मामले को लेकर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर फरियाद की जिस पर उन्हें यथोचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया।

महामंडेश्वर राजीव लोधेश्वर महाराज ने बताया की पीड़ित राम सजन वर्मा जो ग्राम जियनपुर थाना कोतवाली अयोध्या के रहने वाले ने बताया की उनकी पुस्त दर पुस्त पट्टे की जमीन ले रखा है जिसे चारों तरफ घिरवाकर तीन दुकानें शटर लगी हुई तथा तीन आवासीय कमरों का निर्माण वर्ष 1990 में स्वयं करवाया है जो तत्कालीन नगर पालिका अयोध्या में 6 अप्रैल 1990 को पीड़ित राम सजन वर्मा के पुत्र संजय वर्मा के नाम मकान न० 11/6/39। दर्ज चला आरहा है उस पर भू माफिया रामभद्र दास के द्वारा गैर क़ानूनी तरीके से अयोध्या पुलिस व राय गंज चौकी प्रभारी राम प्रकाश मिश्रा के मिली भगत से विगत 23 जून 2022 को हनुमत रेस्टोरेंट खोल दिया गया जब की पीड़ित राम सजन वर्मा के पक्ष में 20 जून 2010 पारित है तथा महंत मुरली दास जिला जज के यहाँ अपील किये थे को 9 सितंबर 2011अपील ख़ारिज हो चुकी है तथा उच्च न्यायालय लखनऊ खंड पीठ के द्वारा भी 1 फरवरी 2022 ई० को पीड़ित राम सजन वर्मा के पक्ष में आदेश पारित किया गया है विवादित जमीन, मकान, दूकान पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न की जाये तथा न्यायालय के आदेश का पालन कराया जाये। वहीं उन्होंने रायगंज चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुये उन्हें वहां से हटाए जाने की मांग की है।

इसे भी पढ़े  दलित बेटी की हत्या पर फूट-फूट कर रोए ‘सपा’ नेता अवधेश प्रसाद

महामंडलेश्वर राजीव लोधेश्वर महाराज ने बताया की इस मामले की शिकायत स्वयं पीड़ित राम सजना वर्मा की तरफ से 25 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश शासन से कर रखी है तथा 6 अगस्त 2022 को भी अयोध्या जिलाधिकारी व एसएसपी अयोध्या को भी शिकायती पत्र देकर हनुमत रेस्टोरेंट बंद करने तथा गुंडा गर्दी के बल पर पीड़ित राम सजन वर्मा की अयोध्या रेलवे स्टेशन स्थित जमीन मकान दुकान कब्जे से मुक्त करने की मांग की गई है। 1अगस्त 2022 को पीड़ित राम सजन वर्मा ने एसएसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर हनुमत रेस्टोरेंट को बंद करने की मांग की गई है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya