मिल्कीपुर। पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। कुमारगंज थाना क्षेत्र के हरदोईया ग्राम पंचायत में दो दिन पूर्व हुई गौ हत्या के मामले में पुलिस ने बृजेश तिवारी की तहरीर पर इमरान पुत्र साहिल अली निवासी गुरबख्श तिवारी पलिया प्रताप साह थाना इनायतनगर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से गोवध करने वाला आरोपी फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर एस ओ कुमारगंज राजेश कुमार ,चिलबिली चौकी इंचार्ज राहुल वर्मा ,कांस्टेबल सुजीत पटेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया थाना अध्यक्ष कुमारगंज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 429,3/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था आरोपी फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गौ हत्या के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
33