मिल्कीपुर। मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज इनायत नगर थाना क्षेत्र में अवैध गांजा का कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है, नशे की आदी युवाओं के साथ- साथ महा विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्र भी नशे के जद में आ जा रहे हैं। बीते रविवार को कस्बा कुमारगंज के गिरजा मोड़ के निकट गुमटी में बेचे जा रहे अवैध गांजे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, वायरल वीडियो के आधार पर दैनिक समाचार पत्रों ने खबर को प्रमुखता से चलाई, खबर चलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आनन-फानन में अवैध गाजा कारोबारी को पकड़ने के लिए टीम गठित की लेकिन जब तक गांजा व्यवसाई व पुलिस से वार्ता नहीं हुई तब तक गांजा की बिक्री करने वाला आरोपी नहीं पकड़ा जा सका।
अबैध गंजा बिक्री का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें गांजा की बिक्री करने वाले दो लोग स्पष्ट दिखाई दे रहे थे लेकिन एक ही व्यक्ति को पुलिस पकड़ सकी। चौकी प्रभारी एनडीए संतोष कुमार मौर्य ने पकड़े गए आरोपी जय कुमार पुत्र राम सजीवन को 750 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 52/22धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। क्षेत्र के आकाश, ज्ञानेंद्र, विकास, रामकरन, तेज प्रताप का कहना है कि पुलिस अगर चाहे तो क्षेत्र से अवैध गांजे का कारोबार बंद हो सकता है लेकिन पुलिस के साथ-साथ अन्य लोग भी अवैध गांजा कारोबारियों से अपने हिस्सेदारी का पैसा वसूल कर रहे है तो ऐसी दशा में अवैध गांजा बिक्री का कारोबार कैसे रूक सकेगा।
खबर प्रकाशित होने के बाद से पुलिस ने गांजा बिक्री करने वाले दुकानदारों को कहा है, कि 2 दिनों तक अभी गांजा मत बेचिए मामला बहुत गर्म है नहीं तो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही मजबूरन करना पड़ेगा। यह पुलिस कहे कि हमारी सांठगांठ में कहीं पर गांजे की बिक्री नहीं हो रही है तो गांजा बिक्री करने वाले दुकानदारों का कॉल डिटेल यदि निकाला जाए तो सबसे ज्यादा उनकी बातचीत पुलिस से ही हुई पाई जाएगी।