मिल्कीपुर। कोतवाली इनायत नगर की पुलिस नें बुधवार सायं खंड़ासा थाना क्षेत्र के देवरा गाँव निवासी अमरनाथ शुक्ला की मोटरसाइकिल को ड्राइविंग लाइसेंस होने के बावजूद सीज कर दिया। वाहन स्वामी उस वक्त अयोध्या के एक हॉस्पिटल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने के लिए जा रहा था बार-बार अनुनय करने के बावजूद संवेदनहीन इनायत नगर पुलिस ने वाहन सीज कर दिया । वाहन स्वामी ने पुलिस से बार-बार अनुरोध किया कि उनके वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस पर चालान कर दिया जाए और छोड़ दिया जाए बावजूद इसके संवेदनहीन इनायत नगर पुलिस ने एक भी न सुनी और वाहन सीज कर दिया। वाहन स्वामी अमरनाथ शुक्ला ने बताया कि वे इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश राय ने बताया कि नियमानुसार कोई भी पेपर होने पर गाड़ी का चालान किया जाता है सीज नहीं की जाती है लेकिन सीज होने के बाद अधिकार में नहीं होता।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ड्राइविंग लाइसेंस होने के बावजूद पुलिस ने वाहन को किया सीज
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …