फैजाबाद। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। मंगलवार को दो थाना क्षेत्राें में चार वारंटियों सहित एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया।
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रूचि गुप्ता के नेतृत्व में कुमारगंज थाना पुलिस ने नौशाद पुत्र रियाज निवासी राजा की बाजार देवगांव व पासी पुत्र महाराजदीन निवासी सराय और दिनेश पुत्र रामअवध निवासी विशनपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश पर क्षेत्राधिकारी बीकापुर अरविन्द चैरसिया के निर्देश पर वांछित वारंटी बलराम पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम दराबगंज और वारंटी अरूण सिंह पुत्र मनीराम सिंह निवासी नुआवां बैदरा बीकापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुलिस ने चार वारंटी सहित पांच को दबोचा
17