नहर में उतराते शव की सूचना के बावजूद संवेदनहीन बनी रही पुलिस

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रुदौली । पुलिस महकमे में एक कहावत है कि नीचे कप्तान ऊपर भगवान के सिवा पुलिस किसी से नही डरती। लेकिन अयोध्या जिले के पश्चिमी छोर पर बसे पटरंगा व मवई थाने की पुलिस को न तो कप्तान का खौफ रहा न ही भगवान का डर। यही कारण है कि शारदा सहायक नहर में उतराते इंसान के शव की सूचना के बावजूद दोनों थानों की पुलिस संवेदनहीन बनी रही। जानकारी के मुताविक पटरंगा थाना क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक नहर के पानी में रविवार की सुबह एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बहते हुए ग्रामीणों द्वारा देखा गया।इसकी सूचना पटरंगा थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष रमेश पांडेय को दी गई।लेकिन एसओ संतोष कुमार सिंह की गैर मौजूदगी में कार्यवाहक एसओ रमेश पांडेय शव थाने की सीमा क्रॉस करने का इंतजार करते रहे।काफी देर बाद मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा व सिपाही ने मौके पर जा कर देखा तो शव बह रहा था लेकिन उसको रोकने की कोशिश नही की और वह मवई थाने में प्रवेश कर गयी।यही हाल मवई पुलिस ने भी किया सूचना के बावजूद मवई थाने की पुलिस मामले में संवेदनहीनता बरतते हुए उसे रुदौली कोतवाली क्षेत्र की सीमा में जाने दिया।इस तरह नहर में बहता अज्ञात इंसान का शव दो थानों की खाकी की संवेदनहीनता का शिकार हो चील कौओं व मछली का आहार बनते हुए अगले थाना क्षेत्र की ओर निकल गया।ग्रामीण दबी जुबान से मवई व पटरंगा पुलिस की इस लचर कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यही कारण है कि लापता इंसानों का पता नही चल पाता है।
इस बावत रुदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी निपुण अग्रवाल को पूरी घटना से अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि मैं अभी बात करता हूं कि शव को देखा और उसके बाद बाहर क्यो नही निकाला।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya