रुदौली । पुलिस महकमे में एक कहावत है कि नीचे कप्तान ऊपर भगवान के सिवा पुलिस किसी से नही डरती। लेकिन अयोध्या जिले के पश्चिमी छोर पर बसे पटरंगा व मवई थाने की पुलिस को न तो कप्तान का खौफ रहा न ही भगवान का डर। यही कारण है कि शारदा सहायक नहर में उतराते इंसान के शव की सूचना के बावजूद दोनों थानों की पुलिस संवेदनहीन बनी रही। जानकारी के मुताविक पटरंगा थाना क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक नहर के पानी में रविवार की सुबह एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बहते हुए ग्रामीणों द्वारा देखा गया।इसकी सूचना पटरंगा थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष रमेश पांडेय को दी गई।लेकिन एसओ संतोष कुमार सिंह की गैर मौजूदगी में कार्यवाहक एसओ रमेश पांडेय शव थाने की सीमा क्रॉस करने का इंतजार करते रहे।काफी देर बाद मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा व सिपाही ने मौके पर जा कर देखा तो शव बह रहा था लेकिन उसको रोकने की कोशिश नही की और वह मवई थाने में प्रवेश कर गयी।यही हाल मवई पुलिस ने भी किया सूचना के बावजूद मवई थाने की पुलिस मामले में संवेदनहीनता बरतते हुए उसे रुदौली कोतवाली क्षेत्र की सीमा में जाने दिया।इस तरह नहर में बहता अज्ञात इंसान का शव दो थानों की खाकी की संवेदनहीनता का शिकार हो चील कौओं व मछली का आहार बनते हुए अगले थाना क्षेत्र की ओर निकल गया।ग्रामीण दबी जुबान से मवई व पटरंगा पुलिस की इस लचर कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यही कारण है कि लापता इंसानों का पता नही चल पाता है।
इस बावत रुदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी निपुण अग्रवाल को पूरी घटना से अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि मैं अभी बात करता हूं कि शव को देखा और उसके बाद बाहर क्यो नही निकाला।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad नहर में उतराते शव की सूचना के बावजूद संवेदनहीन बनी रही पुलिस
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …