मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरूरपुर गाँव निवासिनी सरोज कुमारी पत्नी शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने कुमारगंज थाने में अपहरण की लिखित तहरीर दिया था जिसमें लिखा गया था कि मेरी पुत्री सुमन यादव को दिनांक 15/ 4/16 को दोपहर में हरिशंकर पुत्र रामकेवल तिवारी, अरविंद्र पुत्र ऋषि राम यादव निवासी ग्राम पुरे निरंजन थाना कुमारगंज भगा कर मुंबई ले गए जहां जमाल पुत्र नन्हू निवासी ग्राम बवाँँ थाना कुमारगंज के पास कर दिया और मेरी पुत्री जमाल के कब्जे में है
लिखित तहरीर पर पुलिस ने अपराध संख्या 93/16 धारा 366 आईपीसी के तहत जमाल समेत तीनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अपहृता सुमन की तलाश में जुट गई थी लेकिन पुलिस के हाथ अपहृता नही लगी। मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष कुमारगंज राजेश कुमार, उप निरीक्षक राम प्रकाश तिवारी ,कांस्टेबल प्रेम व महिला कांस्टेबल नेहा यादव की पुलिस टीम ने दो नहरा सराय धनेठी तिराहा से अपहृता सुमन ऊर्फ सना शेख को बरामद कर 164 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया।
अपहृता युवती को पुलिस ने तीन साल बाद किया बरामद
9