जीप में लादकर की जाती थी अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई
मिल्कीपुर । कुमारगंज पुलिस व आबकारी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नकली देशी शराब जीप में लदी हुई बरामद की। कुमारगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के इटौंजा मोड़ पर एक जीप खड़ी है जिसमें नकली देशी शराब लदी है। कुमारगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी, अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल सावधान सिंह, पिंटू यादव ने इसकी सूचना आबकारी विभाग के एसएसएफ आपकारी अमृता श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार को दी। जिसमें आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर जीप यूपी 42 डी 0744 को अपने कब्जे में लेते हुए है तलाशी ली तो 30 गत्ते में कुल 1350 पौव्वा देशी अपमिश्रित नाजायज शराब व शराब बनाने के लिए एक ड्रम अल्कोहल एवं उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से संदीप कुमार यादव उर्फ राम प्रगट पुत्र जगत नारायण यादव निवासी मठिया धमथुआ, प्रदीप कुमार यादव पुत्र साधू राम निवासी इटौंजा थाना कुमारगंज, राहुल चौहान पुत्र राम सवारे, मोनू पुत्र लाल सिंह, धर्मेंद्र चौहान पुत्र बाबूराम, मनोज पुत्र राजकुमार निवासी जुआलीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर , अमरेश कुमार यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी सोरांव थाना बल्दीराय सुल्तानपुर से पूछताछ में बताया कि देसी शराब की सप्लाई क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर करते थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय ने बताया कि पुलिस ने मौके पर ही सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि पांच लोग फरार चल रहे हैं इसके संबंध में कुमारगंज पुलिस ने अपराध सं 271/19धारा 60/60(2)/72 आबकारी अधिनियम व272/467/468/471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया फरार चल रहे आरोपियों के गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है।