-बीकापुर कोतवाली के चांदपुर में जुटे थे लोग, एसएसपी ने कहा- धारा 144 के तहत की जायेगी कार्रवाई
बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर में धर्म परिवर्तन की सूचना पर उप जिलाधिकारी अनुराग प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी व कोतवाल श्याम सुंदर पांडेय ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस मौके पर एकत्रित लगभग 60 महिला व पुरुषों को पकड़ कोतवाली ले आई। जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह भी कोतवाली परिसर पहुंच गए। अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित ग्राम पंचायत चांदपुर हाइवे से सटे मकान में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने छापेमारी की।
कोतवाल श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके पर एकत्रित लगभग पांच दर्जन महिला व पुरुष को पकड़ कर कोतवाली लाया गया। पकड़े गए लोगों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है। पुलिस को मौके से ईसाई धर्म की पुस्तकें व मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। इन्हें कब्जे में ले लिया गया है। छापेमारी के दौरान मौके पर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। कोतवाल ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की।
ग्राम पंचायत पातूपुर बल्लीपुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चांदपुर निवासी केशा देवी के मकान में सुबह 10 बजे से 50 से 60 लोगों को इकट्ठा करके लोगों को गुमराह करके इसाई धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में आने वाले लोग प्रायः गरीब व अनुसूचित जाति परिवार से हैं। पकड़े गए लोगों के ऊपर विधिक कार्रवाई करने की तहरीर दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बीकापुर में धर्मांतरण जैसी कोई बात नहीं है। वहां मौजूद लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे। प्रार्थना सभा में किसी रोग को लेकर पीड़ित लोग प्रार्थना कर रहे थे। कार्यक्रम में धारा 144 का उल्लंघन पाया गया है। इसकी कार्रवाई की जा रही है।