सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की ग्राम सभा सारंगापुर के मजरे गोसाईं कुट्टी निवासी देशी शराब व बीयर शाप के लाइसेंसी दुकानदार राम नाथ गोस्वामी के घर आज शाम सत्तीचौरा चौकी प्रभारी राम अवतार ने चोरी छुपे घर से शराब बेचने की सूचना पर छापा मारा। घर की विधिवत तलाशी लेने के बावजूद कुछ भी बरामद न हो सका। इस बारे में रामनाथ गोस्वामी के पुत्र पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र गोस्वामी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व थाना अध्यक्ष रौनाही से शिकायत करते हुये आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज ने मेरे राजनीतिक विरोधियों की शिकायत के चलते मुझे अपमानित करने के लिये अनायास घर की तलाशी ली। राजेन्द्र गोस्वामी की माँग है कि जिसकी फर्जी सूचना पर मेरे घर पर दबिश हुई।उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाय। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी राम अवतार ने बताया कि गोस्वामी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी सदर डॉ धर्मेंद्र यादव के निर्देश के चलते उक्त कार्यवाही की गयी। एक घंटा पहले एक मुखबिर को शराब लेने भेजा गया, तो इनके पास से वह दो बोतल शराब लेकर आया था। बाद में घर की तलाशी लेने पर दुर्भाग्यवश शराब बरामद नहीं हो सकी। लगता है शराब इन्होंने कहीं अन्यत्र छिपा रखी है।
शराब लाइसेंसी के घर पुलिस ने मारा छापा
25
previous post