सपा प्रतिनिधि मण्डल ने मृतक के घर पहुॅंचकर घटना की ली पूरी जानकारी
फैजाबाद। निर्दोष लोगों को फंसाने की पुलिस साजिश कर रही है। पुलिस का रवैया ठीक नहीं है। पुलिस प्रकरण को दबाकर लीपापोती करना चाहती है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यह बातें सपा नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहीं। मनरेगा मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष व गोशाईगंज के काजीपुर गाडर निवासी राम अदालत वर्मा की बीती 07 सितम्बर को एक धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। सपा का एक प्रतिनिधि मण्डल मृतक के आवास पर पहुॅंचकर घटना की पूरी जानकारी ली। पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि इस प्रकरण में पुलिस के लोग सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हत्या का मुकदमा पुलिस के लोगों ने अज्ञात दर्ज किया है जिससे मृतक के परिवार में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी है और निर्दोषों को एक साजिश के तहत फंसाने में लगी है। मृतक के पुत्र चन्द्रभान वर्मा व बहू अनुपमा वर्मा ने प्रतिनिधि मण्डल को बताया कि गोशाईगंज के थाना प्रभारी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चैपट हो चुकी है। अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर बेखौफ होकर घूम रहे हैं। पुलिस और अपराधियों की साँठ-गाँठ के कारण प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती की बाढ़ आ गयी है। सपा जिलाध्यक्ष बाबूराम गौड़ ने कहा कि यदि मृतक के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो पार्टी आन्दोलन करेगी। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, अजय यादव श्याम, गौतम वर्मा, गोविन्द यादव आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर मृतक के परिजनों के साथ सपा का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से 12 सितम्बर बुधवार को मिलेगा।