-आप कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के ललितपुर और चंदौली में हुई जघन्य आपराधिक घटना की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर जनपद में आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए जिला प्रभारी वंशराज दुबे के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अयोध्या के माध्यम से सौंपा।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी वंशराज दुबे ने कहा कि ललितपुर में एक किशोरी से गैंगरेप हुआ, “जब पीड़िता न्याय पाने के लिए थाने गई तो दरोगा ने न्याय दिलाने की जगह पर पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद चंदौली में दो बेटियों को घर मे घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया जिससे उनकी मौत हो गई। इस पूरे घटना क्रम में अपराधी पुलिसकर्मियों की अभी तक गिरफ्तारी तक नहीं हुई है। ललितपुर कांड और चंदौली कांड दोनों मामलों में पुलिस अभियुक्त हैं इसलिए पुलिस जांच में किसी को भी न्याय नहीं मिल रहा है।
श्री दुबे ने आगे कहा कि प्रयागराज में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आप के गृह जनपद में एक माह में लगातार कई हत्याएं हो चुकी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। थाने में बलात्कार हो रहा है, पुलिस वाले घर में घुसकर के बेटी की हत्या कर दे रहे हैं यह बेहद शर्मनाक है। वहीं ललितपुर में एक बार फिर आपकी बलात्कारी पुलिसिया तंत्र के अधिकारी ने यूपी की बेटी की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है। एक महिला को थाने में आपके बलात्कारी पुलिसिया तंत्र के अधिकारी ने निर्वस्त्र करके पीटा। मुख्यमंत्री जी, आपको ज्ञात हो की ये हिंदुस्तान है, ना की तालिबान। मुख्यमंत्री, प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिन घटनाओं से उत्तरप्रदेश की छवि विश्व पटल पर धूमिल हो रही है, ‘जिसे आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता के साथ क़तई बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने ने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है की इन दोनों मामलों की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से जांच कराई जाए जिससे दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति, शैलेंद्र गुप्ता, सुनील कुमार मौर्य, हर्षवर्धन कोरी, सुनील श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, मोहम्मद इसराइल, सूरज प्रधान, नदीम रजा, गुलाम गौस खा, कुलभूषण साहू, विकास वर्मा, पहलाद शर्मा, रामकुमार साहनी, श्याम जी पाठक, यूके द्विवेदी, करमजीत सिंह, हैदर अली, अशोक कुमार गौड़, अवध नरेश सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, कृष्ण नाथ यादव, राधिका पांडे, गायत्री मिश्रा सीमा सिंह आदि लोग थे ।