चोरी के आरोपी को एनडीपीएस में भेजा जेल
मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ व शराब निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायतनगर देकर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से दो लोगों को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के अनुसार थाना क्षेत्र के
मुंगीशपुर के पास पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक शेषनाथ सिंह एवं गजेंद्र नाथ खरवार तथा हमराही सिपाहियों सुरेंद्र राजभर, जीतपाल रजनीश एवं आशीष मलिक को शनिवार की भोर करीब 4 बजकर 40 मिनट अल सुबह युवक कपूर चन्द चौहान पुत्र रामकृपाल निवासी चन्दीपुर नगहरा शाहगंज थाना इनायतनगर संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला पुलिस टीम ने युवक को रोककर उसकी तलाशी ली जहां तलाशी के दौरान संदिग्ध युवक के पास से 575 ग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस टीम युवक को पकड़ कर थाने लाई और उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे 3 चोर थाना क्षेत्र स्थित आस्तीकन बाजार में अजय सोनी की सर्राफा की दुकान व भाजपा नेता पवन तिवारी के मेडिकल स्टोर में सेंध काट रहे थे। ग्रामीणों ने सेंध काट रहे दो चोरों को पकड़ कर रात में ही इनायतनगर पुलिस के हवाले कर दिया था। पकड़े गए दोनों चोर इनायतनगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जा रहे थे। सेंध काट रहे रंगे हाथ पकड़े गए दोनों युवकों के बारे में इनायतनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया था कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है इसके बाद ही कार्यवाही की जाएगी किंतु इनायत नगर पुलिस ने मामले में बड़ा खेल करते हुए रंगे हाथ सेंध काटते हुए ग्रामीणों द्वारा करते पकड़े गए दोनों युवकों में से एक युवक पर दरियादिली दिखा दी और एक युवक का चालान एनडीपीएस एक्ट में कर दिया है।