-मनोप्रबंधन-दक्षता बढाती है कार्यकुशलता : डा. आलोक मनदर्शन
अयोध्या। शारीरिक दक्षता व अनुशासन के साथ नवचयनित पुलिस जवानों के लिये मनोस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व अंतर्दृष्टि विकास के लिये व्यक्तित्व -विकार, मूड- विकार तथा तनाव-विकार के व्यवहारिक पहलुओं पर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रशिक्षण सभागार में ट्रेनी पुलिस जवानों के लिए मनोदबाव-प्रबंधन व मनोस्वास्थ्य-जागरूकता कार्यशाला सत्र का आयोजन रविवार दोपहर किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी के संयोजन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक देवेश चतुर्वेदी व प्रतिसार निरीक्षक संदीप राय के प्रबंधन में आयोजित होने वाले इस व्याख्यान-सत्र के मुख्य वक्ता व जिला चिकित्सालय के माइंड- मेंटर डा आलोक मनदर्शन ने बताया कि आयोजन सत्र में क्राइसिस-मैनेजमेंट, इमोशनल-इंटेलिजेंस के साथ वर्क-लाइफ, फैमिली-लाइफ व सोशल-लाइफ अनुकूलन तथा लाइफ-इवेंट स्ट्रेसर से निपटने के टिप्स बताये जायेगें ताकि साइको-पैथालोजी से उत्पन्न मनोद्वंद व तनाव का सकारात्मक प्रबंधन किया जा सके।