अयोध्या। आजदी के वर्षगांठ को लेकर जनपद पुलिस की ओर से शहर से गाँव तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। शासन के निर्देश पर तिरंगा यात्रा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों में देश-प्रेम की भावना का संचार तथा वर्षगांठ पर आजादी के संघर्ष को याद करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है तथा घर-घर तिरंगा लगवाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर के निर्देश पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी थाना-कोतवाली एवं चौकी पुलिस की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गईं। यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता और देशभक्ति के भाव को जन-जन तक पहुँचाने को कोशिश हुई तथा देश प्रेम का संदेश दिया गया। साथ ही लोगों से राष्ट्रीय एकता,अखंडता और गौरव की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया गया। प्रभारियों की ओर से नागरिकों को संविधान में निहित तिरंगे के महत्व से अवगत कराया गया ।