– दो वर्षों से फरार चल रही धोखाधड़ी के मुकदमों में वांछित महिला
मिल्कीपुर। चिटफंड कंपनी से रजिस्टर्ड कंपनी खोलकर भोले-भाले ग्रामीणों का करोड़ों रुपए डकार कर फरार हो जाने वाली कंपनियों के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कुमारगंज पुलिस ने कार्यवाही की त्यौरी चढ़ा ली है। जिसके तहत कुमारगंज पुलिस ने विभिन्न गंभीर धाराओं में लोंहगी गांव निवासिनी गीता देवी पत्नी लालचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है। उक्त मुकदमों में वांछित अभियुक्ता न्यायालय में हाजिर नहीं हो रही थी। जिसको लेकर न्यायालय ने 82 की नोटिस चस्पा करने का कुमारगंज पुलिस को आदेश दे दिया था।
कुमारगज थाने के उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा ने गीता देवी के घर पहुंच कर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई है। उप निरीक्षक उमेश वर्मा ने बताया कि अभियुक्ता गीता देवी के खिलाफ स्थानीय थाने में गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सकी। गैर जमानती वारंट के बाद पुलिस फरार चल रहे मुकदमे के इस आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी लेकिन वह पुलिस चौकी हाथ नहीं लग सकी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कुमारगंज पुलिस विगत 2 वर्षों से हाथ पैर मार रही है। लेकिन नतीजा अब तक सिफर रहा।
मामले के विवेचक उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि न्यायालय की ओर से जारी किया गया धारा 82 का नोटिस चस्पा होने के बावजूद भी यदि मामले में वांछित अभियुक्तों द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया गया तो धारा 83 के तहत वांछित महिला की संपूर्ण संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।