पुलिस ने फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का कराया एहसास

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गोसाईगंज। धनतेरस के दिन गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने दलबल के साथ कस्बे में निकलकर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च की अगुवाई एसएचओ केके मिश्र कर रहे थे। इस दौरान धनतेरस की सुरक्षा व्यवस्था की भी पड़ताल किया। फ्लैग मार्च के दौरान कस्बे के व्यापारियों से मिलकर उन्हें सुरक्षा के टिप्स देते हुए सुरक्षा का एहसास कराया।

उन्होंने लोगो से अपील भी किया कि प्रकाश पर्व के पहले धनतेरस के दिन खरीददारी के लिए लोग निकलते है। इस दौरान आवागमन में कोई दिक्कत ना हो इसलिए अपना वाहन भीडभाड वाले जगहों पर ना खड़े करे।फ्लैग मार्च कोतवाली से निकलकर कटरा, बसस्टाप,भीटी तिराहा,तेलियागढ़,ठंडी सडक,रामगंज व सरस्वती नगर होते हुए कोतवाली परिसर पर पहुंच कर समाप्त हुई।

फ्लैग मार्च में एसएसआई संतोष सिंह, एसआई अर्जुन यादव,संजय कुमार,महिला एसआई वीना पांडे, सिपाही मनोज यादव, मनीष कुमार, अविनाश, हरविन्द्र सहित तमाम पुलिस के जवान मौजूद रहे।

 

इसे भी पढ़े  किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाएंगी ड्रोन दीदी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya