रूदौली । रूदौली नगर के किला पुलिस चौकी के बगल मंगलवार की रात को चोरों द्वारा घर के पिछले दरवाजे से घर मे घुसकर लाखो रुपये नकदी और कीमती जेवरात चुराने के मामले में कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है। कोतवाली पुलिस ने चोरों को जल्द पकडऩे के लिए गुरुवार को सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज के स्कैच जारी किए है। कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि बदमाशों की तलाश को लेकर पुलिस लगातार जुटी हुई है, जल्द ही पकड़े जाएंगे। गौरतलब है कि मंगल वार की रात को रूदौली नगर के कटरा मोहल्ला निवासी ओम नरायन एक शादी समारोह में शामिल होने भिनगा श्रावस्ती गए थे ।इसी का फायदा उठाकर रात को चोरों ने घर के पिछले दरवाजे से घुस कर अलमारी में रखे जेवरात और नकदी चुरा कर ले गए थे। पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरों को तलाश रही पुलिस
5
previous post