रुदौली। वैश्विक महामारी के बीच खाकी दिन रात लोगो की सेवा और सुरक्षा में समय गुजार रही है। कभी लोगो से भीड़ की हिस्सा मत बनिये,सेनिटाइजर के साथ मास्क के प्रयोग करने व लाक डाउन का पालन करने की अपील कर रही है तो कही मुफलिसी का जीवन जी रहे लोगो की मदद करने में भी पीछे नही है। पुलिस कर्मी अपने सेवाभाव से यह साबित कर रहे है कि वे मानवता के लिए जरूरत पड़ने पर कुछ करने पर पीछे नही रहेंगे। रुदौली कोतवाली के भेलसर चौकी में तैनात चौकी प्रभारी आर सी यादव अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ साथ जरूरतमन्दों की मदद में भी जुटे है।कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जारी देश व्यापी लॉकडाऊन में भेलसर टिकैतनगर मार्ग के मरम्मत कार्य के लिए बिहार प्रांत से आये 5 परिवारों के 22 लोगो जो बनगांवा गांव के पास रुके है।उन सभी के यहां राशन का इंतजाम नही है। चौकी प्रभारी को जैसे ही जानकारी हुई तत्काल उन कामगारों के पास पहुचकर न सिर्फ राशन वितरित किया बल्कि सभी को अपना फोन नम्बर देकर कहा कि जैसे ही राशन खत्म होगा या कोई समस्या होगी वैसे ही तत्काल फोन करना।चौकी इंचार्ज ने बताया कि कोरोना दुनिया की सबसे बड़ी त्रासादी है।ऐसे हालत में जहाँ तक हो सकेगा किसी को भूखा नही सोने दिया जाएगा।
समाजसेवी ने भी बिहार के कामगारों को पहुचाई राशन किट
रुदौली। जिले के प्रख्यात समाज सेवी विनोद कुमार सिंह ने भी जानकारी होने पर बनगांवा गांव के पास ठहरे बिहार प्रान्त के परिवारों को अपनी टीम के माध्यम से पांच राशन किट पहुचाई।समाजसेवी ने बताया कि ऐसे जरूरतमन्दों की मदद के लिए हमेशा तैयार हूं।