– दूकान पर चस्पा किया नोटिस
गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे में सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का अनुपालन ना करने वालों दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कस्बे के पांच दुकानदारों के चालान काटते हुए दुकानों पर नोटिस चस्पा किया है।वही दुकान के सामने खड़ी बाईकों को पुलिस में डीसीएम पर लदवाकर कोतवाली पहुंचाते हुए फोर व्हीलर गाड़ियों को भी चेतावनी दिया है कि बिना पास के आप लॉकडाउन में कहीं नहीं जा सकते। इस दौरान पूरे नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
एसएचओ विद्याशंकर शुक्ला के मुताबिक़ यदि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान खोली और अकारण सड़क पर घूमते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने लॉकडाउन को17 मई की सुबह तक बढ़ा दिया है। मंगलवार की सुबह कस्बे के कई दुकानदारों ने चोरी छिपे अपनी दुकानें खोलकर बिक्री करना शुरू कर दिया।
जिसपर पुलिस ने कस्बे के मेन बाजार में दुकान खोलकर सामान दे रहे पांच दुकानों को पकड़ लिया। पुलिस ने धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन तथा कोविड-19 संक्रमण फैलाने की संभावना को देखते हुए मौके पर नोटिस चस्पा किया।एसएचओ ने लोगों से लॉकडाउन का पूरी ईमानदारी से पालन करने की अपील की है।