बच्चों को पहनाई गयी संता क्लाज टोपी व दिये गये उपहार
अयोध्या। क्रिसमस डे पर यातायात पुलिस ने क्षेत्राधिकारी अरविन्द चौरसिया व प्रभारी यातायात एसआई विवेक कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस ने सांता क्लाज बन रिकाबगंज चौराहे पर बच्चों को यातायात का जहां पाठ पढ़ाया वहीं उन्हें सांता क्लाज की कैप पहना फूल, टाफी आदि वितरित किया। इस मौके पर यातायात पुलिस ने जिन दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था उन्हें गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया तथा जिन लोगों ने हेलमेट लगा रखे थे उन्हें धन्यवाद दिया। लोगों को चेतावनी दी गयी कि वह हेलमेट लगाकर चलें व यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।