
अयोध्या। लॉक डाउन में पुलिस ने भूंख प्यास से परेशान परिवारों को मदद देना शुरू कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस के जवान गरीबों के घरों तक निःशुल्क चार किलो चावल, दो किलो दाल, चीनी, नमक व तेल पहुंचा रहे हैं। इसके अलावां सब्जी आदि सामान भी खरीदने के लिए गरीब परिवार को 500 रूपये नकद भी दिया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जनसामान्य से अपील किया था कि यूपी 112 के अलावां पुलिस कंट्रोल रूम को गरीब परिवार फोन से जानकारी देकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकता है। पुलिस का संकल्प है कि किसी भी गरीब को वह भूंखों मरने नहीं देगी। इसी क्रम में यूपी 112 प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि इनायतनगर थाना क्षेत्र के वाजिद अली पुत्र अनवरअली निवासी शाहगंज जिनकी मीट की दूकान कई दिनों से बंद है और घर में खाने के लाले पड़े हैं बच्चे भी भूंखे हैं की जानकारी मिलने पर उन्हें जरूरत के खाद्यान्न व 500 रूपये नकद प्रदान किया गया। इसी भांति जुनिया चौराहा निवासी डब्लू पुत्र बिरजू ने पुलिस को फोन से अवगत कराया कि उनका परिवार दाने-दाने का मोहताज हो गया है इसपर चौकी प्रभारी शाहगंज, उप निरीक्षक दिवाकर, आरक्षीगण यदुवीर सिंह, कुलदीप शर्मा ने ग्राम प्रधान विजय गुप्ता की मदद से पांच किलो आंटा, पांच किलो चावल, पांच किलो गेहूं, एक किलो दाल, कुछ मसाला, डब्लू को उपलब्ध कराया। इसी तरह यूपी 112 प्रभारी ने अवगत कराया कि एक महिला ने फोन के जरिये सूचना दिया कि गरीब होने के कारण काम धंधा बंद है उसके पति की मृत्यु पहले ही हो गयी है उसके बच्चे भूंखे हैं। महिला की मदद की गुहार पर पीआरवी 4372 ने महिला व उसके दोनों बच्चों के लिए राशन का प्रबंध कर उन्हें दिया और आसपास के लोगों को मदद के लिए अनुरोध किया। मदद करने वालों में एचओ रवि प्रकाश शुक्ला व आरक्षी अमरीश कुमार शामिल थे।