तांत्रिक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पड़ोसी गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-टोना-टोटका के शक व बेटी को तांत्रिक के पास देख अंजाम दी वारदात

मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र में बीते छह अप्रैल की रात एक तांत्रिक की धारदार हथियार से हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या के आरोपी मृतक के पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। वारदात का कारण तांत्रिक की ओर से परिवार पर टोना-टोटका तथा देर रात बेटी को तांत्रिक के पास मौजूदगी बताया है। आरोप की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बांका,खून लगे कपड़े तथा उसका मोबाइल बरामद किया है।

इनायतनगर थाने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मंगलवार को एसपी देहात बलवंत चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बिशुनपुर डोभियारा में छह अप्रैल की रात धारदार हथियार से ओझा राजबहादुर यादव उर्फ बाबा बेचनदास की हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में घटना के अगले दिन पुलिस में हत्या की धारा में रिपोर्ट पंजीकृत कराई गई थी और एसएसपी ने घटना के सफल अनावरण के लिये इनायतनगर थाना पुलिस की मदद में स्वाट टीम के साथ कुल तीन पुलिस टीम लगाई थी।

पुलिस ने मंगलवार को रोहित कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया है, जो मृतक के ही गांव का निवासी और उसका पड़ोसी है। पूछताछ में रोहित कुमार ने बताया कि बाबा बेचनदास झाड़ फूक का काम करता था तथा उसको शंका थी कि उसने उसके पूरे परिवार पर भूत-प्रेत कर दिया है,जिसके कारण पूरा परिवार बीमार रहने लगा था। वारदात की रात वह बाबा के गाँव के बाहर स्थित स्थान पर पहुंचा तो वहां अपनी पुत्री को देख आपा खो दिया। गुस्से में उसने वहीं रखे हुये बांका से बाबा के सिर गर्दन व चेहरे पर कई बार वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़े  चक्रवाती तूफान ने ले ली पाँच की जान, लगभग दर्जन भर घायल

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बारून रोड की तरफ गया तथा पहने हुये कपड़े को धुलकर घर में छिपा दिया। एसपी देहात ने बतया कि पुलिस ने उसकी निशादेही पर कपड़े और वारदात में प्रयुक्त बांका तथा आरोपी का मोबाइल बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर देवेन्द्र पाण्डेय ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya